बरीक्षा पूजन

सामग्री विवरण

पूजन सामग्री

सामग्री  मात्रा
रोली 10 ग्राम
पीला सिंदूर 10 ग्राम
पीला अष्टगंध चंदन 10 ग्राम
लाल सिंदूर 10 ग्राम
हल्दी (पिसी) 50 ग्राम
हल्दी (समूची) 50 ग्राम
सुपाड़ी (समूची बड़ी) 100 ग्राम
लौंग 10 ग्राम
इलायची 10 ग्राम
सर्वौषधि 1 डिब्बी
सप्तमृत्तिका 1 डिब्बी
पीली सरसों 50 ग्राम
जनेऊ 5 पीस
इत्र 1 शीशी
गरी का गोला (सूखा) 2 पीस
पानी वाला नारियल 1 पीस
अक्षत (चावल) 1 किलो
धूपबत्ती 1 पैकेट
रुई की बत्ती (गोल / लंबी) 1-1 पैकेट
देशी घी 200 ग्राम
कपूर 20 ग्राम
कलावा 2 पीस
चुनरी (लाल / पीली) 1/1 पीस
बताशा 250 ग्राम
गंगाजल 1 शीशी
नवग्रह चावल 1 पैकेट
लाल वस्त्र 1 मीटर
पीला वस्त्र 1 मीटर
कुश (पवित्री) 4 पीस
लकड़ी की चौकी 1 पीस
दोना (छोटा-बड़ा) 1-1 पीस
मिट्टी का कलश (बड़ा) 1 पीस
मिट्टी का प्याला 5 पीस
मिट्टी की दियाली 8 पीस
माचिस 1 पीस
तिल 100 ग्राम
गुड़ 100 ग्राम
कमलगट्टा 50 ग्राम
पंचमेवा 200 ग्राम
पंचरत्न व पंचधातु 1 डिब्बी

तत्काल लेने का सामान

सामग्री    मात्रा
मिष्ठान 500 ग्राम
पान के पत्ते (समूचे) 21 पीस
मीठे पान (लगे हुए) 2 पीस
आम के पत्ते 2 डंठल
ऋतु फल 5 प्रकार के
दूब घास 50 ग्राम
फूल, हार (गुलाब) की 2 माला
फूल, हार (गेंदे) की 2 माला
गुलाब/गेंदा का खुला हुआ फूल 500 ग्राम
तुलसी की पत्ती 5 पीस

घर से लेने वाला सामान

सामग्री  मात्रा
आटा 100 ग्राम
अखंड दीपक (ढक्कन समेत) 1 पीस
तांबे/पीतल का कलश (ढक्कन समेत) 1 पीस
थाली 2 पीस
लोटे 2 पीस
कटोरी 4 पीस
चम्मच 2 पीस
परात 1 पीस
कैंची /चाकू (लड़ी काटने हेतु) 1 पीस
जल (पूजन हेतु)
गाय का गोबर
 बिछाने का आसन

वर को देने योग्य सामग्री

फल
मिष्ठान
पंचमेवा
वस्त्र
द्रव्य
पीतल की परात
पीला रंगा हुआ चावल
जटादार सूखा नारियल
सुपाड़ी (समूची बड़ी)
हल्दी (समूची)
चन्दन की लकड़ी (लाल)
कलावा
जनेऊ
दूब घास

ब्राह्मणों के लिए वरण सामग्री

धोती
कुर्ता
अंगोछा
पंच पात्र
माला इत्यादि

नोट :-

उपर्युक्त समस्त सामग्री वैदिक विधि के अनुसार है। शेष लोकाचार के लिए परिवार के किसी वरिष्ठ की सलाह अवश्य लें।

IIधन्यवाद II